SGFI: राष्ट्रीय स्कूल खेल: तीन जनवरी से रांची पहुंचने लगेंगी देश भर की टीमें

जनवरी 2025 में होने वाले 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलो की मेजबानी को देखते हुए गुरुवार को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:50 PM
an image

आयोजन को लेकर राज्य शिक्षा परियोजना में हुई बैठक रांची. जनवरी 2025 में होने वाले 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलो की मेजबानी को देखते हुए गुरुवार को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग के अलावा खेल के आयोजन से जुड़ी सभी समितियों के पदाधिकारी व खेल कोषांग से जुड़े शिक्षक शामिल हुए. बैठक में निदेशक ने कहा कि अब आयोजन में कुछ ही समय बच गया है, ऐसे में हर पदाधिकारी की जवाबदेही तय है. आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से जो कमियां दिखे उसे समय रहते निष्पादित करें. वहीं टीमों का आना तीन जनवरी से शुरू हो जायेगा. टीमों को मार्गदर्शित करने के लिए 40 पदाधिकारी तैनात रहेंगे. टीम के रहने के लिए रांची में कई होटलों को बुक किया गया है. वहीं बालिकाओं के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गयी है.

आयोजन को लेकर बनाया गया है कंट्रोल रूम

रांची के खेलगांव में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी खेल आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के आवागमन, सुरक्षा, खान पान, पोषण और स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। कंट्रोल रूम में 8-8 घंटे के दो शिफ्ट में पदाधिकारी व कर्मी ड्यूटी करेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजानिक किया जाएगा, जिससे असुविधा होने पर प्रतिभागी शिकायत कर सकेंगे. वहीं इस आयोजन को लेकर अगली बैठक दो जनवरी को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version