तीन तलाक मामले में केस दर्ज, घर बंद कर भागा आरोपी

पतंग खरीदने के विवाद में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट और फिर पत्नी को तलाक दिने के मामले में बुधवार को डोरंडा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला निवासी पति मो इमरान को आरोपी बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 10:41 PM

रांची : पतंग खरीदने के विवाद में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट और फिर पत्नी को तलाक दिने के मामले में बुधवार को डोरंडा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला निवासी पति मो इमरान को आरोपी बनाया है. केस दर्ज कर पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर आरोपी की तलाश में उसके घर छापेमारी की, लेकिन उसका घर बंद मिला. पुलिस को आशंका है कि इमरान बचने के लिये कहीं भाग गया होगा. महिला के अनुसार उसके देवर का बेटा पतंग लेकर आया था.

जब महिला के बच्चे ने उससे पतंग की मांग की, तो उसने मना कर दिया. इस पर महिला अपने बच्चे को पतंग खरीदने के लिये 10 रुपये देने लगी. यह देख कर इमरान कहने लगा कि ज्यादा पैसा वाली हो गयी हो और चिल्लाने लगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और इमरान ने मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला के अनुसार उसका घर मूल रूप से हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में पड़ता है. इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराने भी उसके परिजन डोरंडा थाना नहीं आ सके.

प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दूसरे इलाके में रहनेवाले रिश्तेदार के साथ थाना पहुंची थी. महिला ने यह भी बताया कि अभी वह अपने रिश्तेदार के घर में रहेगी. उल्लेखनीय है कि पति-पत्नी के बीच मंगलवार की शाम विवाद हुआ था. पुलिस को इसकी जानकारी देर रात मिली तो जांच करने महिला के घर पहुंची. तब महिला ने सिर्फ मारपीट की जानकारी दी थी. लेकिन बुधवार को जब वह थाने पहुंची, तब तीन तलाक की बात कही. यह भी बताया कि उसकी शादी के 12 साल हो चुके हैं. शादी के कुछ वर्षों के बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ित करने का आरोप सास और ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी लगाया है.

Next Article

Exit mobile version