26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार हमला, किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार

रांची : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की. उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक लालू प्रसाद से बातचीत की. इसके बाद पटना लौट गये. पेइंग वार्ड के बाहर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. पहली बार कृषि का निजीकरण किया जा रहा है. किसान एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे हैं. केेंद्र सरकार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है, जाे पूरी तरह गलत है.

बिहार-झारखंड के किसान कमजोर हो गये हैं, इसलिए आंदोलन करने नहीं उतर रहे है. बिहार चुनाव के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद से मुलाकात की. लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के संबंध में पूछे गये सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि पिताजी की किडनी दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, जो चिंता का विषय है. लालू जी की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है.

इसलिए रिम्स के डॉक्टरों के अलावा परिवारिक चिकित्सक व दिल्ली के बड़े डॉक्टरों से भी सलाह ले रहे हैं. डॉक्टरों से आग्रह किया जा रहा है कि वह एक बार रिम्स में आकर जांच करें.

रिम्स के अलावा दिल्ली के किडनी रोग विशेषज्ञों से हो रही है बात, रिम्स में शीघ्र आकर देंगे परामर्श

लालू प्रसाद से नहीं मिल सके मंत्री पत्रलेख व भोक्ता

तेजस्वी यादव के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी पेईग वार्ड पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण दोनों मंत्री लालू प्रसाद से मिल नहीं पाये. पुलिस ने दोनों को बाहर ही रोक दिया. मंत्रियों को बताया गया कि जेल प्रशासन की अनुमति के बिना लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं कराया जा सकता है. हालांकि पत्रकाराें द्वारा पूछे जाने पर दोनों ने कहा कि वह मुलाकात के लिए नहीं आये थे.

किसानों के हित में नहीं कृषि कानून : शिबू सोरेन

बरवाअड्डा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. इस कानून से किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों में नीलाम हो जायेगी और किसान सड़क पर आ जायेंगे. किसानों को अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी. श्री सोरेन शनिवार को बरवाअड्डा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी इस कानून को तुरंत वापस लेना चाहिए. झामुमो किसानों के साथ खड़ी है. मोदी सरकार जन विरोधी है. देश में कई विवादास्पद बिल लाकर लोगों को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही है.

कोविड-19 का असर कम हो रहा है. अब विकास की गति और तेज होगी. हेमंत सरकार से लोगों की जो अपेक्षाएं हैं, वह जरूर पूरी होगी. उन्होंने जिलाध्यक्ष रमेश टुडू को हेमंत सरकार की जन हितकारी योजना को कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने को कहा. कहा कि योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले. इसके लिए झामुमो कार्यकर्ता लगे रहे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें