कोयलांचल का पारा 40 डिग्री पार, गर्म हवा ने बढ़ायी मुश्किलें
कोयलांचल का पारा 40 डिग्री पार होने के साथ ही वहां के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार की दोपहर यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. खलारी, डकरा और पिपरवार के इलाके में सुबह 10 बजते ही चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में दुबक जा रहे हैं.
पिपरवार. कोयलांचल का पारा 40 डिग्री पार होने के साथ ही वहां के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार की दोपहर यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. खलारी, डकरा और पिपरवार के इलाके में सुबह 10 बजते ही चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. चौक-चाराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गर्म हवा के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं गर्मी की इस तपिश के कारण पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा है. आवासीय परिसरों में पेयजल की आपूर्ति चरमरा गयी है. लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं. बताया जाता है कि 172 माइनर्स कॉलोनी, 64 माइनर्स कॉलोनी, विशु झापा व एलओ कॉलोनी के लोग अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. सबसे विकट स्थिति 64 माइनर्स कॉलोनी की है. यहां के लोगों को चार-पांच दिन में एक बार ही पानी नसीब हो रहा है. वहीं कुछ मुहल्लों में एक या दो दिन के बीच कर पानी की आपूर्ति की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के नदी-नाले भी सूख चुके हैं. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को हो रही है. इस संबंध में सिविल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बीओसीएम फिल्टर प्लांट से जितना पानी आता है, कॉलोनी में वितरण किया जाता है. पानी बंद हो जाने से कुछ मुहल्लों में पानी आपूर्ति नहीं हो पाती है. बताया कि इंटेकवेल जाम होने की वजह से लगातार बीओसीएम फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं आ पा रहा है. इधर, सपही नदी के सूख जाने की वजह से भी बूस्टर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है