Jharkhand : ज्यादातर शहरों का पारा 30 डिग्री सेसि से पार पहुंचा

23 को राज्य के दक्षिणी हिस्से में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में 25 फरवरी को मौसम में बदलाव हो सकता है. बादल छाया रह सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2024 3:04 AM

रांची : राज्य के ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि पार पहुंच गया है. इस कारण दिन में धूप गर्म हो गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी मंगलवार को 30 डिग्री सेसि का पार रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के पार हो गया है. डालटगंज की स्थिति भी ऐसी ही है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहा है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेसि से पार रहा. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर झारखंड पर 21 फरवरी से दिख सकता है. राज्य के उतरी हिस्से (पलामू प्रमंडल) में 21 से 23 फरवरी तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 23 को राज्य के दक्षिणी हिस्से में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में 25 फरवरी को मौसम में बदलाव हो सकता है. बादल छाया रह सकते हैं.


मॉडिफाई बाइक के साथ एक युवक हिरासत में

मॉडिफाई बाइक के साथ एक युवक हिरासत मेंरांची. पंडरा ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले ओटीसी ग्राउंड से सोमवार को पुलिस ने एक मॉडिफाई बाइक जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. इस बाइक को पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया है. उक्त बाइक किस कंपनी की है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है. बाइक में काफी तेज आवाज करने वाला साइलेंसर भी लगा हुआ है. इस बाइक और इसके चालक के बारे में पुलिस को आसपास के लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी. इस वजह से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस बाइक जब्त कर आरोपी युवक को पंडरा ओपी लाया है.

Next Article

Exit mobile version