आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. राज्य के अधिसंख्य जिलों का पारा 40 डिग्री सेसि के पार हो सकता है. रांची का तापमान भी 37 डिग्री पहुंच गया है. कोल्हान और पलामू प्रमंडल में लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि से अधिक हो सकता है. मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. कहा है कि इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चे और बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि विशेष जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. घरों से बाहर निकलते समय सिर ढंक लें. मौसम की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक रह सकती है. अभी 22 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम शुष्क होने पर तापमान बढ़ेगा. इधर राजधानी में भी गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगले दो-तीन दिनों में इसके 40 डिग्री सेसि तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार हो गया है. इसके और बढ़ने का अनुमान है.
और बढ़ेगी गर्मी, ज्यादातर जिलों का पारा 40 के पार होगा
आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. राज्य के अधिसंख्य जिलों का पारा 40 डिग्री सेसि के पार हो सकता है. रांची का तापमान भी 37 डिग्री पहुंच गया है. कोल्हान और पलामू प्रमंडल में लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement