हेंदेबिली में कलश शोभायात्रा के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुरू
हेंदेबिली स्थित श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय महायज्ञ व रामकथा शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. मंदिर परिसर से 1100 महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली, जो तालाब तक पहुंची.
ओरमांझी. हेंदेबिली स्थित श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय महायज्ञ व रामकथा शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. मंदिर परिसर से 1100 महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली, जो तालाब तक पहुंची. वहां से जल लेकर सभी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. पंडित रामेश्वर दास व सहयोगियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान शुरू कराया. मुख्य यजमान रामेश्वर महतो व सरिता देवी ने जलाभिषेक किया. संध्या में कथा वाचन दीदी सुनीता साध्वी जी ने किया. कलशयात्रा में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी, पूर्व प्रमुख जयगोविंद साहू, मुखिया रमेश बेदिया, सत्यनारायण तिवारी, अजय सिंह, जुलिता देवी, प्रमिल उरांव, राजेश गुप्ता, शशि मेहता, संतोष गुप्ता, अरविंद कुमार पतरस, शशिभूषण कुमार, अमित राज, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर महतो, रवींद्र पाहन, जयप्रकाश महतो, संजय भंडारी, सुभाष गंझू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है