रांची. रामनगरी अयोध्या के तर्ज पर रांची में रामलला के मंदिर का निर्माण होगा. मंदिर रातू रोड, मधुकम की साईं विहार कॉलोनी के बीच स्थित सामुदायिक परिसर में बनाया जा रहा है. यह जानकारी श्री रामलला मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरह हाथों में धनुष-बाण और चेहरे पा मधुर मुस्कान लिये काला पत्थर से बनी प्रभु राम के बाल रूप की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. भगवान विष्णु के दस अवतार होंगे. प्रतिमा की एक तरफ गरुड़ तो दूसरी तरफ हनुमान जी होंगे. मूर्ति के मुकुट के चारों तरफ ऊं, पद्म, चक्र, सूर्य, गदा, शंख और स्वस्तिक होंगे. श्री रामलला कमल पुष्प पर विराजमान होंगे और मूर्ति के हाथ में सुनहरे रंग का धनुष-बाण होगा. पूरी मूर्ति एक ही पत्थर से बनी होगी. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग तीन फीट और चौड़ाई लगभग 2.5 फीट होगी. वजन 150 किलो के आसपास होगा. मूर्ति और मंदिर निर्माण कार्य करीब एक वर्ष में पूरा हो जायेगा. भूमि पूजन के लिए राम नगरी अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू नदी से बालू लाने के लिए कॉलोनी के विनोद श्रीवास्तव अयोध्या गये हुए हैं. मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, आलोक कुमार, महेश राम, अंबे चंद मिश्रा, बीपी सिन्हा, रमेश अग्रवाल, अजीत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार उपस्थित थे.
अयोध्या की तर्ज पर रांची में बनेगा मंदिर
रामनगरी अयोध्या के तर्ज पर रांची में रामलला के मंदिर का निर्माण होगा. मंदिर रातू रोड, मधुकम की साईं विहार कॉलोनी के बीच स्थित सामुदायिक परिसर में बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement