25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बऊवा साव हत्याकांड में दस अरेस्ट, हथियार मिले

गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश उर्फ बउवा साव हत्याकांड में दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इनमें मास्टर माइंड संजय साहू, बबलू नायक, जैकी नायक, दीपक कुमार ठाकुर, शंकर साहू, चंदन यादव, मोनू टाइगर उर्फ मोनू रजक, जितेंद्र नायक, कृष्णा नायक व एक नाबालिग शामिल हैं.

रांची : गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश उर्फ बउवा साव हत्याकांड में दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इनमें मास्टर माइंड संजय साहू, बबलू नायक, जैकी नायक, दीपक कुमार ठाकुर, शंकर साहू, चंदन यादव, मोनू टाइगर उर्फ मोनू रजक, जितेंद्र नायक, कृष्णा नायक व एक नाबालिग शामिल हैं.

वहीं इस मामले में तीन फरार हैं, जिनका संबंध पीएलएफआइ से बताया जाता है़ इसके साथ ही चंदन यादव के घर से हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल, एक कट्टा, आठ गोली, करीब 70 हजार रुपये व तीन बाइक बरामद किये गये है़ं गौरतलब है कि 13 जून की शाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कोयरी मोहल्ला में राकेश उर्फ बउवा साव की हत्या की गयी थी.

उस वक्त वह बिरसा चौक की ओर से बुलेट से घर लौट रहा था़ वह सब्जी के कारोबार से भी जुड़ा था़ बताया जाता है कि जगन्नाथपुर स्थित बंशीबारी के जुआ अड्डे में चार दिनों तक रेकी के बाद राकेश को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी.

जमीन विवाद में हुई थी हत्या : सिटी एसपी के अनुसार हटिया के आेबरिया रोड में एक एकड़ जमीन को लेकर संजय साहू का राकेश से विवाद चल रहा था़ संजय जमीन का एग्रीमेंट करा चुका है़ वहीं, बऊवा की नजर भी उसी जमीन पर थी़ इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने के लिए संजय ने दो लाख रुपये की सुपारी बबलू नायक को दी थी़ जैकी नायक, बबलू नायक और मोनू टाइगर ने गोली मारी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें