16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डीएसपीएमयू : यूजी के चार विषय में तीन साल में 10 विद्यार्थी भी नहीं आये

Ranchi News : डीएसपीएमयू में कुछ रेगुलर विषय ऐसे हैं कि जहां 130 सीटों पर नामांकन के लिए 1100 से अधिक आवेदन आये हैं और विभाग के लिए नामांकन लेना चुनौती बन गया है.

रांची. डीएसपीएमयू में कुछ रेगुलर विषय ऐसे हैं कि जहां 130 सीटों पर नामांकन के लिए 1100 से अधिक आवेदन आये हैं और विभाग के लिए नामांकन लेना चुनौती बन गया है. वहीं दूसरी ओर तीन से चार ऐसे रेगुलर विभाग हैं, जिनको पिछले तीन साल से विद्यार्थियों का इंतजार है. स्थिति ऐसी है कि इन कोर्स में तीन साल में 10 विद्यार्थियों ने भी नामांकन नहीं लिया है. इसमें हो, खड़िया, ओड़िया, बांग्ला और मुंडारी शामिल हैं.

जनजातीय, बांग्ला व ओड़िया में नामांकन की स्थिति खराब

विवि में स्नातक स्तर पर नामांकन के लिए आवेदन देने की तारीख समाप्त हो गयी है. जिसके बाद संबंधित विभागों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. लेकिन जनजातीय विभाग सहित बांग्ला और ओड़िया विभाग में एक भी विद्यार्थी ने नामांकन नहीं लिया है. नयी शिक्षा नीति के तहत लिये जाने वाले नामांकन में अभी तक खोरठा में तीन, पंच परगनिया में दो, मुंडारी में एक, कुरमाली में एक, हो में एक, संताली में एक भी नहीं, ओड़िया में एक भी नहीं और बांग्ला में एक भी विद्यार्थी ने नामांकन नहीं लिया है.

तीन साल से इन विभागों में विद्यार्थियों का इंतजार

इन विभागों में पिछले तीन साल से यही स्थिति बनी हुई है. 2023 में हो में एक, खड़िया में तीन, ओड़िया में जीरो, बांग्ला में जीरो, मुंडारी में जीरो और खोरठा में नौ विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. इसी तरह 2022 में हो में चार, खड़िया में नौ, ओड़िया में जीरो और बांग्ला में भी जीरो नामांकन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें