सांसद संजय ने सिल्ली में 10 हजार मोदी सुरक्षा कीट बांटे

रांची : सांसद संजय सेठ द्वारा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड में दस हजार मोदी सुरक्षा किट का वितरण किया गया. सांसद की ओर से पांच सौ लोगों को मोदी अाहार का वितरण किया गया. मोदी सुरक्षा किट में दो मास्क, दो सैनिटाइजर और दो साबुन उपलब्ध कराये गये. वहीं अलग-अलग प्रखंडों में जरूरतमंदों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 3:39 AM

रांची : सांसद संजय सेठ द्वारा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड में दस हजार मोदी सुरक्षा किट का वितरण किया गया. सांसद की ओर से पांच सौ लोगों को मोदी अाहार का वितरण किया गया. मोदी सुरक्षा किट में दो मास्क, दो सैनिटाइजर और दो साबुन उपलब्ध कराये गये. वहीं अलग-अलग प्रखंडों में जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया गया. सांसद सेठ ने कहा है कि हमारा प्रयास लगातार है कि क्षेत्र की जनता को कोई कठिनाई ना हो. इसके लिए सभी विधानसभा में जरूरतमंद लोगों के बीच मोदी अाहार का वितरण किया जा रहा है. इस अभियान में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, उदय कुमार, राकेश भूषण सिंह, कुमुद झा सहित साधु चरण महतो बसंत महतो बासुदेव महतो, नेहरु महतो, राजकिशोर महतो, धीरज महतो, शिवलाल महतो, भोला बेदिया सहित कई लोगों ने भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version