Ranchi news : खेलगांव-नामकुम सड़क का फिर से निकला टेंडर, 51 करोड़ से बनेगी
51 करोड़ रुपये की लागत से 6.275 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराना है. यह सड़क रांची के इनर रिंग रोड का हिस्सा है. एग्रीमेंट के बाद इस सड़क का निर्माण 15 माह में पूरा करा लिया जायेगा.
रांची. खेलगांव से नामकुम आरओबी तक बनने वाली फोरलेन सड़क का टेंडर फिर से जारी किया गया है. पथ प्रमंडल रांची ने इसका टेंडर निकाला है. इसके पूर्व भी इसके लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी त्रुटि होने की वजह से टेंडर रद्द कर दिया गया था. टेंडर भरने की अंतिम तिथि सात अगस्त है. इस सड़क को फोरलेन और कहीं-कहीं टू लेन पेव्ड शोल्डर बनाना है. करीब 51 करोड़ रुपये की लागत से 6.275 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराना है. यह सड़क रांची के इनर रिंग रोड का हिस्सा है. एग्रीमेंट के बाद इस सड़क का निर्माण 15 माह में पूरा करा लिया जायेगा.
इनर रिंग के एक पार्ट पर हो रहा काम
फिलहाल, इनर रिंग रोड के एक पार्ट बरियातू के बड़गाईं से लेम होते हुए बोड़ेया (2.52 किमी) तक का काम हो रहा है. वहीं, पंडरा से कांके रोड तक के हिस्से के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. शेष पार्ट पर काम कराने की कार्रवाई की जा रही है. इनर रिंग रोड को 10 फेज में बनाना है. पथ निर्माण विभाग ने मौजूदा रिंग रोड के अंदर ही इनर रिंग रोड बनाने की योजना तैयार की है.
नामकुम-रांची स्टेशन के बीच बनेगा आरओबी
रांची. नामकुम से रांची रेलवे स्टेशन के बीच केतारी बागान में 32.75 करोड़ से आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए पथ प्रमंडल रांची की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसका टेंडर जारी किया गया है. टेंडर भरने के लिए अंतिम तिथि सात अगस्त है. वहीं, इस योजना को पूरा करने के लिए 18 माह का समय तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है