दीमकों की भेंट चढ़ रहे गोदाम में बंद पड़े जेवलिन, खिलाड़ी भी नहीं निखार पा रहे प्रतिभा
34वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलेटिक्स से संबंधित कई इक्विपमेंट्स खरीदे गये, जिसमें जेवलिन भी शामिल है. लेकिन इस्तेमाल नहीं होने से इन पर धीरे-धीरे दीमकों का कब्जा हो गया है.
-
राष्ट्रीय खेल के दौरान विदेश से मंगवाये गये थे 204 टॉप ब्रांडवाले जेवलिन
-
अलग-अलग रेंज के जेवलिन हो जायेंगे बेकार, नहीं हो पा रहा इस्तेमाल
-
खिलाड़ी भी नहीं निखार पा रहे अपनी प्रतिभा
Ranchi News: झारखंड में जिन स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स को खिलाड़ियों के हाथों में होना चाहिए, वह 34वें राष्ट्रीय खेल के बाद से गोदाम में बंद पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, 34वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलेटिक्स से संबंधित कई इक्विपमेंट्स खरीदे गये, जिसमें जेवलिन भी शामिल है. लेकिन इस्तेमाल नहीं होने से इन पर धीरे-धीरे दीमकों का कब्जा हो गया है.
अलग-अलग रेंज के यहां पर लगभग एक करोड़ के कुल 204 जेवलिन गोदाम में बंद पड़े हुए हैं. इनको पकड़नेवाली जगह पर दीमक लग गया है और कुछ दिन में ये बिना किसी काम के हो जायेंगे. वहीं राज्य के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
निदेशालय ने तैयार की इक्विपेंट्स की सूची : खेल निदेशक के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी, जिसने मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गोदामों में पड़े हुए इक्विपमेंट्स की सूची तैयारी की थी. जिसमें जेवलिन की लिस्ट भी है. इसके अलावा यहां और भी इक्विपमेंट की सूची तैयारी की गयी है. दूसरी ओर सूची तैयार होने के बाद यह नहीं तय किया गया कि अब इन इक्विपमेंट का क्या किया जायेगा.
टॉप ब्रांडवाले हैं लाखों के जेवलिन : मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के गोदाम में अलग-अलग रेंज के लगभग 204 जेवलिन पड़े-पड़े दीमकों के हवाले हो रहे हैं. इसमें सबसे महंगा जेवलिन 800 ग्राम का 90 मीटर रेंज का 24 पीस है, जिसकी कीमत सात लाख 17 हजार 12 रुपये है. इनके लिए लगभग 42 हजार के तीन स्टैंड भी खरीदे गये थे. सबको 2011 में हुए राष्ट्रीय खेल के बाद गोदाम में ही बंद रखा गया है. सभी जेवलिन विदेश से मंगवाये गये थे, इनमें नाॅर्डिक, एल स्पोर्ट्स और मोमेथ ब्रांड के जेवलिन हैं.
जेवलिन की संख्या व कीमत
रेंज संख्या कीमत
80 मीटर 36 597510
70 मीटर 36 565642
60 मीटर 36 557676
80 मीटर 24 577593
70 मीटर 36 561569
60 मीटर 36 553692
50 मीटर 36 239004
90 मीटर 24 717012
Posted by: Pritish Sahay