Ramgarh Crime News : पुलिस ने मुठभेड़ में पांच जिलों के आतंक आलोक उर्फ राहुल तूरी को मार गिराया
हजारीबाग-रामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आलोक गिरोह का सरगना आलोक उर्फ राहुल तुरी मारा गया. जबकि उसका साथी आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया. आलोक उरीमारी के झामुमो नेता व सीसीएल कर्मी संतोष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. उसकी तलाश में रामगढ़ व हजारीबाग जिले की पुलिस जुटी थी.
रांची/हजारीबाग/कुजू. हजारीबाग-रामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आलोक गिरोह का सरगना आलोक उर्फ राहुल तुरी मारा गया. जबकि उसका साथी आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया. आलोक उरीमारी के झामुमो नेता व सीसीएल कर्मी संतोष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. उसकी तलाश में रामगढ़ व हजारीबाग जिले की पुलिस जुटी थी.
मोबाइल लोकेशन से पुलिस को मिली आलोक की जानकारी
शनिवार को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि कुख्यात अपराधी आलोक उर्फ राहुल तुरी रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा मांझी टोला में है. इसके बाद रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस ने वहां जाकर अपराधियों की खोजबीन की. इसी दौरान पुलिस को देख कर दोनों अपराधी अपनी होंडा साइन बाइक (जेएच 24 एल-1925) को छोड़ जंगल में घुस गये और पुलिस पर गोली चलाने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आलोक उर्फ राहुल तुरी को गोली लग गयी. जबकि एक अपराधी आकाश करमाली को धर दबोचा गया. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि हजारीबाग व रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हैं. पुलिस जब वहां पहुंची तो अपराधी उन पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी राहुल तुरी की मौत हो गयी. जबकि एक अपराधी आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य अपराधी जंगल की ओर भाग गये. उन्होंने कहा कि गलत काम करने का अंजाम भी गलत होता है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बनी थी एसआइटी
आठ जनवरी को उरीमारी के पारगढ़ा बड़कीटांड़ में झामुमो नेता व सीसीएलकर्मी संतोष सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. आलोक ने ही हत्या की जिम्मेवारी ली थी. हजारीबाग पुलिस ने अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिए बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया था. टीम में चरही थाना प्रभारी, उरीमारी ओपी प्रभारी, बड़कागांव प्रभारी शामिल थे.पांच जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले थे दर्ज
मुठभेड़ में मारा गया राहुल तुरी उर्फ आलोक बालूमाथ (लातेहार) का रहनेवाला था. उसके खिलाफ हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, रांची, लातेहार में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं.राहुल तुरी की तीन केस में थी रांची पुलिस को भी तलाश
कुजू में मारे गये राहुल तुरी की तलाश रांची पुलिस को तीन केस में थी. खलारी और बुढ़मू थाना की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसने खलारी थाना क्षेत्र में दो घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें एक वाहनों में आगजनी और फायरिंग की घटना थी. वहीं लेवी के लिए उसने बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापर बालू घाट में वाहनों में आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पिपरवार की भी एक घटना में वह शामिल था. वह पहले टीपीसी के लिए काम करता था. दो माह पहले वह टीपीसी से अलग होकर आलोक नामक गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पिपरवार थाना क्षेत्र में भी उसने हाल में एक घटना को अंजाम दिया था.अशांति फैलानेवालों को यही हाल होता है : एसपी
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एनकाउंटर में आलोक उर्फ राहुल तुरी मारा गया है. उन्होंने कहा कि अशांति फैलानेवालों का यही हाल होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है