Loading election data...

विश्वासियों ने निकाला बाइबल जुलूस

डॉन बॉस्को एकेडमी कोनका परिसर में दो दिवसीय मांडर भिखारिएट महिला संघ की 55वीं वार्षिक आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:52 PM

मांडर भिखारिएट कैथोलिक महिला संघ की आमसभा का समापन

मैक्लुस्कीगंज.

डॉन बॉस्को एकेडमी कोनका परिसर में दो दिवसीय मांडर भिखारिएट महिला संघ की 55वीं वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अनुष्ठाता फादर प्रसन्न तिर्की उपस्थित थे. बाइबल जुलूस निकाला गया. पहला पाठ सभानेत्री एलिस कुजूर और दूसरा पाठ लपरा पल्ली के जोसफिन एक्का ने किया. सभा का शुभारंभ पवित्र आत्मा गाना और संत मोनिका के गीत व माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित डीन मांडर भिखारिएट फादर प्रसन्न तिर्की, भिखारिएट सभानेत्री एलिस कुल्लू व मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. सिस्टर एलेक्सिया बेक ने कलीसिया में माताएं बीते दिनों की शक्ति कल की आशा और वर्तमान योद्धा विषय पर व्यक्तव्य प्रस्तुत किया. मौके पर सिस्टर सरोज मिंज, सी दोरोथी कुल्लू, रांची महाधर्मप्रांत के आ सलाह लीली बारला, मार्था टोप्पो, करोलिना मिंज, तरसीयूस बाड़ा सहित अन्य शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉन बॉस्को एकेडमी प्रबंधन सहित मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, विनय टोप्पो, सुनीता कुजूर, तोबियस बाड़ा का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version