रेमडेसिवर कालाबाजी केस में होटवार जेल में बंद राजीव सिंह को ठगी के आरोप में दर्ज केस में रिमांड कर लिया गया है. चार अगस्त को डोरंडा थाना में राजीव के खिलाफ ठगी का केस दर्ज हुआ था. रेमडेसिवर केस की जांच कर रही एसआइटी ने राजीव सिंह के खिलाफ डोरंडा थाने में केस दर्ज कराने के बाद साक्ष्य के रूप में ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपा था.
केस की जांच के दौरान एसआइटी को राजीव सिंह के मोबाइल से कुछ ऑडियो क्लिप मिले थे. इसके आधार पर एसआइटी को इस बात की जानकारी मिली थी कि राजीव सिंह खुद की पहचान छिपाकर खुद को कभी डीआइजी तो कभी पुलिस अफसर बताकर लोगों को फोन कर उनसे काम करने को कहता था. इसके कारण एसआइटी ने अनुसंधान के दौरान आये तथ्यों के आधार पर उसके खिलाफ डोरंडा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था.