आउटसोर्सिंग कंपनियों में विस्थापितों को मिलेगा नियोजन-प्रबंधन

पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में प्रबंधन के साथ विस्थापितों की एजेंडा मीटिंग शुक्रवार को जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:01 PM

पिपरवार. आउटसोर्सिंग सहित पिपरवार भूमिगत खान में बेरोजगार विस्थापित युवकों की नियोजन को लेकर पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में प्रबंधन के साथ विस्थापितों की एजेंडा मीटिंग शुक्रवार को जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कासिम उर्फ मुन्ना द्वारा कोयलांचल में व्याप्त बेरोजगारी, स्वास्थ्य व मूलभूत समस्याओं को जिक्र करते हुए प्रबंधन से बहेरा, कल्याणपुर, बेंती व किचटो पंचायत के युवकों को प्रस्तावित भूमिगत खान में नियोजन की मांग की. सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सीसीएल स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास व रोजगार के लिए कृत संकल्पित है. समय आने पर यहां के लोगों को 90 प्रतिशत नियोजन दिया जायेगा. प्रबंधन के आश्वासन के बाद 18 दिसंबर से प्रस्तावित बंदी स्थगित करने की घोषणा की गयी. संचालन एसओपी नागेश गोपाल ने किया. मौके पर लैंड एंड रेवन्यू अधिकारी मोहन कुमार सिंह, जितेंद्र राम, विद्यापति सिंह, सुखी गंझू, परमेश्वर गंझू, अर्जुन गंझू, फहीम रजा, नाजिर, मिनहाज, अब्दुल अंसारी, शंकर साव, बालेश्वर उरांव, तानेश्वर उरांव, खुर्शीद, बसंती देवी, वीरेंद्र उरांव, कल्लू गंझू, जाहीद अली, अनवर, गणेश भुईयां सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version