बारियातू में 3 साल में भी नहीं बन पाया पुल का एप्रोच पथ, बरसात में डायवर्सन के रास्ते होता है आवागमन
Jharkhand news, Latehar news : लातेहार जिला अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ- 99 (चतरा- रांची) में बारियातू प्रखंड के गोनिया ग्राम स्थित मानत नदी पर पिछले 3 साल से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्च पथ (हजारीबाग प्रमंडल) द्वारा इस सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य गुप्ता कंट्रक्शन को वर्ष 2016-17 में दिया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा आज तक कार्य को पूरा नहीं कराया जा सका है. हालांकि, पुल का निर्माण इसी वर्ष जनवरी माह में पूरा कर लिया गया है. लेकिन, पुल के दोनों ओर मुख्य सड़क से पुल को जोड़ने वाली एप्रोच पथ का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डायवर्सन के रास्ते यहां से गुजरना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है.
Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिला अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ- 99 (चतरा- रांची) में बारियातू प्रखंड के गोनिया ग्राम स्थित मानत नदी पर पिछले 3 साल से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्च पथ (हजारीबाग प्रमंडल) द्वारा इस सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य गुप्ता कंट्रक्शन को वर्ष 2016-17 में दिया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा आज तक कार्य को पूरा नहीं कराया जा सका है. हालांकि, पुल का निर्माण इसी वर्ष जनवरी माह में पूरा कर लिया गया है. लेकिन, पुल के दोनों ओर मुख्य सड़क से पुल को जोड़ने वाली एप्रोच पथ का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डायवर्सन के रास्ते यहां से गुजरना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है.
जब मानत नदी में बाढ़ आती है तब बगल में डायसर्वन पूरी तरह पानी में डूब जाता है. इस दौरान वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल कर डायवर्सन पार करना पड़ता है. हालांकि, छोटे वाहन चालकों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है. प्रति वर्ष यहां छोटी- बड़ी दुर्घटनाएं घटती है. पिछले साल डायवर्सन पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर बह गया था.
डायवर्सन भी धीरे- धीरे अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. इस वर्ष बरसात में लगभग एक दर्जन से अधिक छोटे एवं बड़े वाहन इस डायसर्वन में फंस चुके हैं. पिछले दिनों डायवर्सन में एक ट्रक के फंस जाने के कारण यहां तकरीबन 6 से 8 घंटे तक सड़क जाम रहा था.
मालूम हो कि जिले में चतरा जिले के मगध एवं कुंडी कोलियरी से हर दिन इसी सड़क से सैकड़ों कोयला लदे ट्रक एवं हाइवा का परिचालन होता है. बावजूद इसके न तो कोलियरी प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन इसकी सुधि ले रहा है. वहीं, बारियातू प्रखंड के ग्रामीणों ने कई बार उपायुक्त जिशान कमर से पुलिया निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए मांग भी कर चुके हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग से जवाब तलब किया गया है. विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पत्राचार किया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.