23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : प्रभु की दृष्टि में हम सभी मूल्यवान : आर्चबिशप

रांची महाधर्मप्रांत के दीघिया स्थित संत बर्कमंस चर्च में रविवार को आर्चबिशप ने रविवार की मिस्सा अर्पित की. छह लोगों का दृढ़ीकरण संस्कार भी संपन्न हुआ.

रांची. रांची महाधर्मप्रांत के दीघिया स्थित संत बर्कमंस चर्च में रविवार को आर्चबिशप ने रविवार की मिस्सा अर्पित की. छह लोगों का दृढ़ीकरण संस्कार भी संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि प्रभु की दृष्टि में हम सभी मूल्यवान हैं. आर्चबिशप ने माता मरियम का उदाहरण देते हुए कहा कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी ईश्वर की कृपा के योग्य बनीं. प्रभु की आशीष से ही माता मरियम कष्ट सहते हुए भी प्रभु की इच्छा को पूरा करनेवाली बनीं. उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है और हमें भी उनका अनुकरण करना चाहिए. इस अवसर पर आर्चबिशप ने पल्ली के लोगों को विश्वास में दृढ़ रहने की बात कही. दिघिया पल्ली में युवा दिवस भी मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर दिघिया के पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट मिंज, सहायक पल्ली पुरोहित फादर परम दयाल खेस्स, फादर रॉबर्ट मिंज, फादर अजय मिंज, फादर ब्रिसियूस मिंज, आर्चबिशप के सचिव फादर असीम मिंज आदि मौजूद थे.

हम खुद को अच्छे कार्यों के लिए तैयार करें

इधर चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के यूथ विंग, डायोसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट (डीसीवाइएम) का युवा शिविर रविवार को बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में लगाया गया. मुख्य अतिथि कोकर पेरिश के यूथ डायरेक्टर समीर केरकेट्टा थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी मसीही पहचान के साथ बने रहने की जरूरत है. साथ ही सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्रों में भी भागीदारी देने की जरूरत है. हम खुद को अच्छे कार्यों के लिए तैयार करें और बुरे कार्यों के खिलाफ लड़ाई में भी भागीदारी हो. रांची पेरिश के मुख्य पुरोहित रेव्ह एस डेविड ने कहा कि अपने जीवन और व्यवहार से आप यीशु को प्रकट कर सकते हैं. इसके अलावा ””तुम जगत के ज्योति हो”” पर भी प्रकाश डाला. कहा कि आप ऐसे चमके जिससे स्व पिता (ईश्वर) की महिमा प्रकट हो. रेव्ह एस डेविड ने डीसीवाइएम के नये सदस्यों को उनके कर्तव्यों की भी शपथ दिलायी. इस अवसर पर युवाओं ने बाइबल क्विज, सिंगिंग, एक्सटेंपोर, कैरेक्टर प्ले जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. आयोजन में डीसीवाइएम रांची पेरिश के प्रेसीडेंट अमित सुरीन, सेक्रेटरी अनूप टोप्पो, ज्वाइंट सेक्रेटरी शुभांजली खलखो, ट्रेजरर शुभा पूर्ति, डायरेक्टर मनोनीत सोके आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें