रांची. शिव मंडा पूजा समिति चुटिया के तत्वावधान में ढाकाहा बिट्टू महली प्राचीन श्रीराम मंदिर से मुख्य मार्ग पर ढाक बजाते हुए शिव मंदिर (महादेव मंडा) पहुंचे. ढाक बजाकर चुटिया के ग्राम वासियों को शिव मंडा पूजा की जानकारी दी गयी. इसके बाद लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. आयोजन में अध्यक्ष राजकुमार महतो, उदय पासवान, धनंजय ठाकुर, धनंजय सिंह, रणजीत राम, रामदेव लोहरा, भोला केसरी, विक्रम साहू, चुन्नू गोप, मनोज गोप, बल्लू महतो, गुल्लू गोप, तपन कुमार महतो, अमित केसरी, अमित साहू, आयुष कुमार, सुरेश मुंडा, धर्मेंद्र सोनी, प्रतीक चौधरी, शिवम केसरी, शिवम गोप आदि जुटे हुए हैं. ये हैं कार्यक्रम : चार अप्रैल मुंडन, पांच अप्रैल उत्तरी एवं शिव बारात, छह से 11 अप्रैल तक रात्रि शोभायात्रा, 12 अप्रैल को जागरण व फूलकुंदी, 13 अप्रैल को शोभायात्रा सह झूलन और 14 अप्रैल को छठी.
चुटिया में मंडा पूजा के लिए बज गया ढाक
शिव मंडा पूजा समिति चुटिया के तत्वावधान में ढाकाहा बिट्टू महली प्राचीन श्रीराम मंदिर से मुख्य मार्ग पर ढाक बजाते हुए शिव मंदिर (महादेव मंडा) पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement