जलमीनार से पानी नहीं लेने दे रहा दबंग, थाने पहुंचे हरिजन टोला के लोग

गर्मी के इस मौसम में बसिया पंचायत के हरिजन टोला के लोग पानी किल्लत से जूझ रहे हैं. उनका आरोप है कि गांव में रहनेवाला दबंग प्रवृत्ति का मनोज यादव (पिता-गणपति यादव) उन लोगों को जलमीनार से पानी नहीं लेने दे रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:01 AM
an image

प्रतिनिधि (बालूमाथ). गर्मी के इस मौसम में बसिया पंचायत के हरिजन टोला के लोग पानी किल्लत से जूझ रहे हैं. उनका आरोप है कि गांव में रहनेवाला दबंग प्रवृत्ति का मनोज यादव (पिता-गणपति यादव) उन लोगों को जलमीनार से पानी नहीं लेने दे रहा. उसने हरिजन टोला के लोगों के साथ छुआछूत का भेदभाव करते हुए उनके पानी का कनेक्शन काट दिया है. पीड़ित लोगों ने इस मामले को लेकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय को लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि बसिया पंचायत के पिंडारकोम गांव के हरिजन टोला में पेयजल विभाग ने जलमीनार लगायी है. इससे पूरे टोला को पीने का पानी मिलता है. गांव के ही दबंग मनोज यादव ने जलमीनार की बोरिंग से सीधे अपने घर में पानी का कनेक्शन लगा लिया, जिसकी वजह से गांव के अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इस मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. बैठक के दौरान मनोज यादव ने वादा किया था कि वह जलमीनार की बोरिंग से पानी का कनेक्शन हटा लेगा, लेकिन उसने कनेक्शन नहीं हटाया. उसके बाद हरिजन टोला के लोगों चंदा कर जलमीनार के पाइप से कनेक्शन जोड़वाया और मनोज यादव का व्यक्तिगत कनेक्शन हटा दिया. इससे नाराज मनोज यादव ने बोरिंग के मोटर का तार काट दिया. उसने टोला के लोगों से छुआछूत बरतते हुए कहा कि तुम लोगों को इस जलमीनार से पीने का पानी नहीं लेने देंगे. आवेदन पर रेखा देवी, दीया देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, विमली देवी, शकुनी देवी, गीता देवी, रेखा देवी, नीरा देवी, मंजू देवी, छठिया देवी, सरस्वती देवी, बिपिन राम, किशोर राम, विकास कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version