रांची. रांची रेल मंडल के तत्वावधान में बुधवार से हटिया स्थित सेरसा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी समर कैंप शुरू हुआ. कैंप का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष (सेरसा) जसमीत सिंह बिंद्रा ने किया. कैंप में 08 से 14 वर्ष तक के बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कैंप का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद करना है. कैंप में पूर्व व वर्तमान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. कैंप में विभिन्न स्कूलों के 60 से अधिक बच्चे शामिल हो रहे हैं. कैंप के उदघाटन के मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह खेल अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) रमेश सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे, असुंता लकड़ा, सेरसा रांची के महासचिव ओमप्रकाश ठाकुर और अन्य खिलाड़ी व बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है