अनधिकृत रूप से राजनीतिक दलों के बोर्ड, बैनर, झंडा लगाने वालों पर करें कार्रवाई : सीइओ

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर रोक व जब्ती को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 6:12 PM

रांची. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर रोक व जब्ती को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए धन-बल पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ व अन्य वस्तुओं पर विशेष नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा. विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वयन बना मतदाताओं को लुभाने के लिए तस्करी कर अवैध वस्तुओं के नाजायज उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत बतायी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहनों पर अनधिकृत रूप से राजनीतिक दलों के बोर्ड, बैनर, झंडा लगा कर आवाजाही करनेवालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि ई-वे बिल के बिना वस्तुओं का परिवहन मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास माना जायेगा. ऐसा करनेवालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियां जब्ती की रीयल टाइम रिपोर्टिंग करें. इसके लिए आयोग द्वारा विकसित की गयी निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली का सार्थक उपयोग किया जाना चाहिए. प्रर्वतन एजेंसियां आपसी समन्वय बना रीयल टाइम रिपोर्टिंग एवं रिकॉर्ड कीपिंग करें. श्री रविकुमार ने मुफ्त उपहार की सामग्रियों की आवाजाही पर भी सख्त निगरानी रखने का भी निदेश दिया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, डॉ नेहा अरोड़ा, पुलिस उप महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं सह राज्य नोडल पदाधिकारी (इइएम) अश्विनी कुमार सिन्हा, केंद्र सरकार के राजस्व विभाग से एडिशनल कमिश्नर सुवेन दास गुप्ता, वाणिज्य कर आयुक्त संतोष कुमार वत्स, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार प्रकाश, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) राकेश कुमार यादव, आरपीएफ, रेलवे समेत अन्य एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version