20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से चहुंओर आनंद का माहौल

खलारी में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. जन्मोत्सव को लेकर मसीही विश्वासियों ने चर्च को आकर्षक रूप से सजाया.

आतिशबाजी कर मनायी खुशियां, लोगों के बीच बांटे गये परम प्रसाद

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. जन्मोत्सव को लेकर मसीही विश्वासियों ने चर्च को आकर्षक रूप से सजाया. शांति नगर खलारी ख्रीस्त राजा चर्च में रात दस बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो प्रभु यीशु के जन्म के बाद समाप्त हुआ. मिस्सा पूजा फादर ऑस्कर टोप्पो और फादर हिलारियूस तिग्गा ने की. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर चरनी को आकर्षक ढंग से सजायी गयी थी. इसमें बालक यीशु के जन्म को चरनी के माध्यम से मनोहारी रूप से पेश किया गया. लोगों ने प्रभु यीशु का जयकारा लगाया और पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया. लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में कैरोल सिंगिग गाया. साथ ही झूमते हुए नाच-गाना किया. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. फादर ऑस्कर टोप्पो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु इंसान के रूप में धरती पर जन्म लेकर सभी को प्रेम का पाठ पढ़ाए. कहा कि प्रभु यीशु प्रेम, दया व सेवा का संदेश दिया है. क्रिसमस मानव के प्रति ईश्वर की असीम प्रेम व शांति का महापर्व है. फादर ने कहा कि ईश्वर मनुष्य बनकर इस दुनिया में आए. ईश्वर ने हमारे नश्वर रूप में इस दुनिया में जन्म लिया. इनकी याद में हम जन्म पर्व मनाते हैं. हमें भी अपने जीवन में ईश्वर के रूप को पहचानकर उनके अनुरूप बनने की जरूरत है.

अंत में उपस्थित लोगों के बीच परम प्रसाद बांटा गया. कार्यक्रम में सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, इनोसेंट कुजूर, रोबिन एक्का, प्रकाश कुजूर, नरेश करमाली, ज्ञान कुजूर, प्रचारक प्रदीप कुजूर, अनूप मुंडा, अमन टोप्पो, दीपक कुजूर, वंदना मिंज, टेरेसा तिग्गा, सुनीता तिग्गा, नीरा गीध, तेरेसा कुजूर, अनूप मुंडा, प्रमोद तिग्गा, लिबिन तिग्गा, जेवियर तिग्गा, राधा, मुकुल केरकेट्टा, आंनद किष्पोट्ट, मटेलडा तिग्गा, एरिक कुजूर, बसील लकड़ा, तंसो कुजूर, ज्योति कुजूर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें