रोहिणी परियोजना में मना खान सुरक्षा सप्ताह
डीवीसी की तुबेत कोयला खान से आयी टीम ने किया निरीक्षण
खलारी, प्रतिनिधि. सीसीएल एनके एरिया के रोहिणी परियोजना में 67वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने की. निरीक्षण के लिए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के तुबेत (लातेहार) कोयला खान से अधिकारियों की टीम आयी हुई थी. निरीक्षण दल के कन्वेयर तुबेत खान के परियोजना अधिकारी अरविन्द कुमार ठाकुर थे. स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. मां भवानी का वंदन किया गया. सीसीएल कॉरपोरेट गीत गाया गया. सभी अधिकारियों व कर्मियों ने सुरक्षा की शपथ ली. रोहिणी सहित पूरे सीसीएल में इस वर्ष दुर्घटना में मरे कोयला कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. रोहिणी पीओ राजेन्द्र प्रसाद ने स्वागत भाषण में परियोजना का परिचय व उपलब्धियों को बताया. कन्वेयर एके ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सुरक्षा ही उत्पादकता की कुंजी है’. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले खदानों में ही बेहतर उत्पादन हो सकता है.
वहीं आईएसओ मनीष मोहन ने सीसीएल की कोयला खानों में पूर्व में हुए दो दुर्घटनाओं के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि कोयला खदान में सावेल जैसे भारी मशीन को आपरेट करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट अवश्य लगाएं.वहीं ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक ढोने वाले एक्सप्लोसिव वैन में मोबाइल रखने मना किया. उन्होंने बंगाल की एक घटना की याद दिलाई जिसमें स्टेटिक विद्युत चार्ज होने से आग लगने की दुर्घटना हुई थी.सुरक्षा नियम पालन के लिए ‘आईआरसीटीसी’ के एक-एक अक्षर को नया नाम देकर विस्तार से समझाया. समारोह में सेफ्टी से संबंधित क्विज गेम खेला गया और सही जबाव देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया.बीडी महंत की टीम के हाफिज अंसारी व इम्तियाज अंसारी ने सुरक्षा संबंधित गीत प्रस्तुत किया.सुरक्षित कार्य करने वाले 45 कामगारों को पुरस्कार दिया गया. संचालन एसपी निगम व जगन्नाथ महतो ने किया.समारोह में निरीक्षण दल के बीरेंद्र कुमार, अमित प्रसाद, राहुलकुमार गुप्ता, कौशलकुमार सिंह, प्रशांत कुमार, अपद दास, सीसीएल आईएसओ मनीष मोहन, सीएमओएआई के लोकनाथ राणा, मैनेजर दीपक कुमार, श्रमिक नेताओं में ललनप्रसाद सिंह, गोल्डेन यादव, उमाकांत सिंह, ध्वजाराम धोबी, सुनीलकुमार सिंह, पिंकू सिंह, शैलेश कुमार के अलावा केपी नायक, सुधीर सिंह, अमृत भोगता, सुरेश साव, प्रदीप प्रसाद, राघवेंद्र पासवान, बिरन पासवान, बिरमल कुमार, रितेश वर्मा, रामजी यादव, रामा उरांव, आनंद पांडेय, मोहन पांडेय, ऋषिदेव प्रसाद, जसवंत पांडेय, नरेश प्रसाद सहित कई कामगार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है