सीसीएल कर्मियों का एक करोड़ का बीमा कराने की मांग
कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने सीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर सीसीएल कर्मियों का एक करोड़ रुपये का बीमा कराने का आग्रह किया है.
सीसीएल कर्मियों का एक करोड़ का बीमा कराने की मांग
रांची : कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने सीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर सीसीएल कर्मियों का एक करोड़ रुपये का बीमा कराने का आग्रह किया है. यूनियन के केंद्रीय सचिव जगरनाथ साहू ने सीएमडी को लिखा है कि भारत सरकार ने कोयला खनन को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा है. कोरोना के कारण पूरे देश में काम बंद है. ऐसी विकट परिस्थिति में कोयलाकर्मी कोयला निकाल रहे हैं. इस विकट परिस्थिति में काम करने के लिए इनको वेतन के अतिरिक्त राशि का भुगतान भी किया जाना चाहिए. उन्होंने सभी कर्मियों को सेनेटाइजर और मॉस्क देने की भी मांग की है.