मैक्लुस्कीगंज में फिर लौटे कंपकंपाते दिन

ठंड ने एक बार पुनः दस्तक दी है. मैक्लुस्कीगंज में कनकनी बढ़ गयी है. सुबह और शाम में लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:14 PM

न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड

मौसम. सुबह और शाम कनकनी और ठिठुरन बढ़ी, टोपी-स्वेटर और मफलर में आने लगे लोग

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज

ठंड ने एक बार पुनः दस्तक दी है. मैक्लुस्कीगंज में कनकनी बढ़ गयी है. सुबह और शाम में लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. बादल छंटने के बाद मंगलवार को मौसम ने करवट ली है. मैक्लुस्कीगंज का पारा अचानक 10 डिग्री नीचे लुढ़का है. मंगलवार की सुबह लगभग 5:44 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो इंडियन समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से लगभग 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. सुबह और शाम लोग स्वेटर, टोपी और मफलर पहनने लगे हैं. रांची के मौसम विभाग के अनुसार पारा लगातार गिरेगा. आने वाले कुछ दिनों में दोपहर में भी ठंड का सितम जारी रहेगी.

हर साल 15 नवंबर के बाद बढ़ती है ठंड

रांची मौसम विभाग के अनुसार मैक्लुस्कीगंज में एक सप्ताह के अंदर ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा. दोपहर में हवा तेज होने के कारण धूप का असर कम होगा. तेज हवा होने से कंपकंपी बढ़ेगी. हालांकि हर साल 15 नवंबर के बाद मैक्लुस्कीगंज में ठंड का असर देखा जाता है. एक्सपर्ट के अनुसार इस साल एक सप्ताह की देर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version