खलारी.
खलारी कोयलांचल में ठंड का प्रकोप अब शुरू हो गया है. सुबह, शाम और रात में काफी ठंड पड़ रही है. इन दिनों धूप भी हल्की निकल रही है. इसके कारण सुबह में देर से सूर्य भगवान का दर्शन हो रहा है. सोमवार की सुबह कुहासा भी लगा रहा. इसके कारण गाड़ी चालक वाहनों की भी परेशानी हो रही है. सुबह के समय होने वाले कुहासा के कारण भी ठंड बढ़ी है. वहीं, पिछले 2-3 दिनों से ठंड ज्यादा बढ़ गयी है. इस कारण घर के अंदर भी ठंड महसूस होने लगी है. ठंड ज्यादा महसूस होने से लोग अब गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं. दिन में भी लोग हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं. खासकर सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, कामगार सहित अन्य लोग अब स्वेटर, कोट, जैकेट, चीटर का इस्तेमाल शुरू कर दिए हैं. वहीं, शाम चार बजे से ही तापमान में गिरावट होने लगी है. ठंड के कारण शाम सात बजे से पहले क्षेत्र के मुख्य बाजार केडी, डकरा सहित अन्य बाजार में सन्नाटा हो जा रहा है. ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है