आपसी सहयोग से उत्पादन लक्ष्य को पूरा करेगी कंपनी

सीसीएल सीएमडी व जनता मजदूर संघ की हुई परिचय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:09 AM

प्रतिनिधि, डकरा सीसीएल के नये सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने सोमवार देर शाम सीसीएल में एचएमएस की सबसे बड़ी यूनियन जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. जिसमें परिचय के बाद उन्होंने कंपनी के संदर्भ में बताया कि 2030 तक सीसीएल 200 मिलियन टन के लक्ष्य को लेकर अपनी कार्ययोजना तैयार कर रही है. इस तैयारी में यूनियन सहित सभी हितधारकों का सहयोग अपेक्षित है. कहा कि कंपनी अपने सभी बाधाओं को पार कर लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. वित्तीय वर्ष 24-25 में कंपनी 100 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य को जरूर पूरा करेगी. उन्होंने सभी से सहयोग व सार्थक सुझाव के लिए बैठक में अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया. यूनियन के तरफ से वेलफेयर, मेडिकल, पेयजल, सभी क्षेत्रों में औद्योगिक समितियों की बैठक एक निश्चित अवधि में नहीं होने के मुद्दे को रखा. सभी केन्द्रीय अस्पतालों की समस्या की जानकारी दी गयी. सीसीएल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने सीएमडी का स्वागत करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. कहा कि सीसीएल में महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है. उन्होंने मजदूर और रैयत विस्थापित की वर्तमान समस्या की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया. इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह टिनु, रवींद्र नाथ सिंह, सुखदेव प्रसाद, डॉ एसके ओझा, अशोक शर्मा, गोल्टेन प्रसाद यादव, विकाश कुमार सिंह, राहुल कुमार, आशीष दुबे, उदय प्रताप सिंह, दुष्यंत पटेल, डीपी सिंह, कामोद प्रसाद, जगदीश महतो, दीपक कुमार, अजय सिंह, संतोष कुमार, राजू महतो, निर्मल सिंह, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version