होयर के शिव मंदिर में भगवान शिव के पूरे परिवार की होती है पूजा
चुरी दक्षिणी पंचायत के ग्राम होयर में शिव मंदिर का पूर्ण नवनिर्माण और नामकरण 17 फरवरी 2017 में हुआ.
मंदिर का पूर्ण नवनिर्माण के बाद वर्ष 2017 से हो रही दुर्गा पूजा
प्रतिनिधि, खलारीचुरी दक्षिणी पंचायत के ग्राम होयर में शिव मंदिर का पूर्ण नवनिर्माण और नामकरण 17 फरवरी 2017 में हुआ. उसी समय से पूजा कमेटी बनाकर श्रद्धा व भक्ति भाव से ग्राम होयर के ग्रामीणों द्वारा मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. शिव मंदिर में शिवलिंग के अलावा भगवान गणेश, पार्वती, कार्तिक, नंदी, मां दुर्गा और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी है. मंदिर की नकाशी के लिए ओडिशा से लिंगराज को बुलाया गया था. इस मंदिर का वर्तमान स्वरूप भी लोगों को आकर्षित करता है. होयर के शिव मंदिर, विशेश्वरनाथ शिव मंदिर से जाना जाता है. वहां नवरात्र के प्रथम दिन से हीं भक्तों को आना-जाना बढ़ जाता है. जबकि सप्तमी को दुर्गा पूजा का पट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ में इजाफा हो जाता है. शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाता है. नवमी को कन्या पूजन और भंडारा में खीर प्रसाद का वितरण होता है. इस नौ दिनों तक सुबह 4:00 बजे से डेढ़ घंटे तक महिलाएं भजन-कृतन करती हैं. मंदिर के पुजारी संतोष पांडेय की देखरेख में दुर्गा पूजा करायी जाती है.
मंदिर का शिलान्यास वर्ष 2013-14 में हुआ :
ग्राम होयर के विशेश्वरनाथ शिव मंदिर की आधारशिला वर्ष 2013-14 में रखी गयी. इसका प्राण प्रतिष्ठा स्थानीय पुरोहित वंशीधर पांडेय की देखरेख में बनारस से विद्वान बुलाकर करवाया गया था. उस समय भव्य यज्ञ भी करवाया गया था, जहां काफी दूर दराज से लोग पहुंचे थे. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय यज्ञ कमेटी बनायी गयी थी. अध्यक्ष ललेश्वर यादव, सचिव भूषण यादव और कोषाध्यक्ष टेक नारायण बने थे. उदघाटन के समय पूर्व विधायक जीतू चरण राम, सुदेश महतो, अब्दुल्लाह अंसारी आदि कई जनप्रतिनिधि और प्रतिनिधि पहुंचे थे.पहले दोन हुआ करता था :
चुरी दक्षिणी के ग्राम होयर में जहां आज शिव मंदिर है, वहां पूर्व में दोन हुआ करता था. गांव के ग्रामीणों का विचार आया कि शिव मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उसके बाद उस दोन में शिव मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी गयी. यह जानकारी मुखिया मलका मुंडा ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण से पूर्व सड़क किनारे वह जमीन बीरबल उरांव की थी. उनका सहयोग और गांव के ग्रामीणों ने चंदा कर मंदिर की नींव रखने बाद शिव मंदिर निर्माण कमेटी बनायी. इसका अध्यक्ष भूषण यादव और कोषाध्यक्ष टेक नारायण यादव बनें. इसमें विजय यादव, सतनारायण यादव, वीरेंद्र यादव, बीरबल उरांव, ललेश्वर यादव, जलेश्वर यादव आदि का सहयोग रहा.वर्ष 2019 में शिव मंदिर में हुई थी चोरी :
ग्राम होयर के विशेश्वरनाथ शिव मंदिर में 21 जनवरी 2019 की रात चोरी हुई थी. गणेश भगवान की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था. साथ ही दानपेटी चोरी हो गयी. यह जानकारी चुरी दक्षिणी के टेक नारायण यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद दोबारा गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर तीन दिवसीय यज्ञ के बाद प्राण प्रतिष्ठा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है