सिल्ली. सिल्ली बस स्टैंड के पास बना यात्री शेड अत्यंत जर्जर स्थिति में है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी विभाग एवं अधिकारियों की अनदेखी के कारण यात्रियों को यात्री शेड से किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से जर्जर यात्री शेड अविलंब हटाने की मांग की है. ज्ञात हो कि इसी जर्जर शेड के नीचे प्रतिदिन दर्जनों लोग खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं. आवागमन के दौरान धूप व बारिश में यात्रियों को इसी जर्जर यात्री शेड में बैठकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण के बाद से ही यात्री शेड की मरम्मत नहीं हुई. हादसे के बाद ही अब यात्री शेड को दुरुस्त किया जायेगा.
सिल्ली बस स्टैंड में यात्री शेड की स्थिति जर्जर, हो सकता है हादसा
लोग परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement