कोरोना से लड़ाई में राज्यवासियों का सहयोग सराहनीय : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची/बेरमो/महुआटांड़. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दो धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की. सुबह वे श्री गुरुनानक देव जी के 551वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए रांची के गुरुनानक स्कूल परिसर स्थित गुरु घर पहुंचे. उसके बाद वे बोकारो के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
दोनों ही कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने राज्य की तरक्की और खुशहाली की कामना की. साथ ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में साथ देने के लिए राज्यवासियों की सराहना की और धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सिख समुदाय के लोगों ने इस संक्रमण काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
रांची के गुरुनानक स्कूल परिसर स्थित गुरु घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा : कोरोना संक्रमण की वजह इस बार गुरु पर्व में पहले जैसी चहल-पहल नहीं है. लोग सादगी व सतर्कता से पर्व मना रहे हैं. मौजूदा हालात को हम सभी समझते हैं.
वहीं, लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा : लुगुबुरु संताली समाज की आस्था का केंद्र है. इस वर्ष काेरोना संक्रमण के कारण यहां मेला और सम्मेलन नहीं हो सका. सभी धर्म-संप्रदाय के लोग अपने आयोजनों में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. यह देख कर संतोष होता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी समुदाय और समाज का सहयोग मिल रहा है.
posted by : sameer oraon