रांची. गर्मी के दिनों में रांची नगर निगम जलसंकट से प्रभावित मोहल्ले में टैंकरों से पानी पहुंचाता है. पूर्व में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा बोरिंग का उपयोग किया जाता था. लेकिन इस बार प्रशासक अमीत कुमार ने इस पर रोक लगा दी है. प्रशासक के आदेश के बाद अब बोरिंग की जगह पीएचइडी के जलमीनारों से ही टैंकरों में पानी भरकर गली-मोहल्ले में बांटा जा रहा है. प्रशासक ने यह कदम भूगर्भ जल के स्तर को बनाये रखने के लिए उठाया है. वर्तमान में निगम केे टैंकर जिन 65 मोहल्लों में पानी पहुंचा रहे हैं, वहां सभी पीएचइडी के जलमीनारों से ही पानी लेकर पहुंचाया जा रहा है.
जलमीनारों से टैंकर में पानी लेकर गली-मोहल्लों में बांट रहा निगम
गर्मी के दिनों में रांची नगर निगम जलसंकट से प्रभावित मोहल्ले में टैंकरों से पानी पहुंचाता है. पूर्व में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा बोरिंग का उपयोग किया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement