जलमीनारों से टैंकर में पानी लेकर गली-मोहल्लों में बांट रहा निगम

गर्मी के दिनों में रांची नगर निगम जलसंकट से प्रभावित मोहल्ले में टैंकरों से पानी पहुंचाता है. पूर्व में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा बोरिंग का उपयोग किया जाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:18 AM

रांची. गर्मी के दिनों में रांची नगर निगम जलसंकट से प्रभावित मोहल्ले में टैंकरों से पानी पहुंचाता है. पूर्व में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा बोरिंग का उपयोग किया जाता था. लेकिन इस बार प्रशासक अमीत कुमार ने इस पर रोक लगा दी है. प्रशासक के आदेश के बाद अब बोरिंग की जगह पीएचइडी के जलमीनारों से ही टैंकरों में पानी भरकर गली-मोहल्ले में बांटा जा रहा है. प्रशासक ने यह कदम भूगर्भ जल के स्तर को बनाये रखने के लिए उठाया है. वर्तमान में निगम केे टैंकर जिन 65 मोहल्लों में पानी पहुंचा रहे हैं, वहां सभी पीएचइडी के जलमीनारों से ही पानी लेकर पहुंचाया जा रहा है.

छह जलमीनारों से टैंकरों को किया जा रहा रिफिल

पानी भरने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा पीएचइडी के छह जलमीनारों का उपयोग किया जा रहा है. इसके तहत कांके डैम, लटमा, सिमलिया, सिरोम टोली, कांटाटोली व आइटीबीपी के जलमीनारों में जाकर टैंकरों को रिफिल कराया जा रहा है. यहां से पानी भरने के बाद इसे जलसंकट वाले प्रभावित मोहल्ले में बांटा जा रहा है.

पहले ऐसे होता था पानी का वितरण

पूर्व में गली-मोहल्लों में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा बकरी बाजार, हरमू एमटीएस, विद्यानगर व जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप डीप बोरिंग कराया गया था. जब भी किसी मोहल्ले में टैंकर भेजना होता था, तो निगम के टैंकरों को लाकर इस डीप बोरिंग से ही पानी भरा जाता था. दिन-दिन भर यहां पानी भरने के कारण मोटर जल जाता था. बोरिंग से पानी भरने में एक टैंकर को डेढ़ से दो घंटे का समय लगता था. वहीं इससे भूगर्भ जल का स्तर भी गिर जाता था. लेकिन अब नयी पहल से पीएचइडी के जलमीनारों में 10-15 मिनट में टैंकर फुल हो जा रहा है. इससे लोगों को भी पानी के लिए अत्यधिक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version