रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि झारखंड तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है. संविधान खतरे में नहीं है. इंडिया गठबंधन खतरे में है. भ्रष्टाचारी खतरे में हैं. भ्रष्टाचार करनेवाले किसी को बख्शा नहीं जायेगा. भ्रष्टाचार करेंगे तो सलाखों के पीछे ही रहेंगे. आने वाले दिनों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होगी. इसमें झारखंड की भी भूमिका होगी. श्री भाटिया रविवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और झारखंड की जनता को हमेशा दिल में रखा. भगवान बिरसा मुंडा को आदर्श माना. जनजातीय समाज के लिए चिंतित रहें. उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाये. जनता ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगे और वह जनता की सेवा के अपने कार्य को आगे बढ़ायेंगे. श्री भाटिया ने कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए और भाजपा पिछले 10 वर्ष के विकास कार्य की रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता से पुनः आशीर्वाद मांग रहे हैं. जनता ने मन बना लिया है कि इस चुनाव में भाजपा 370 से अधिक सीट जीतेगी. एनडीए 400 पार होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचारियों की फौज है. वे एनडीए-बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने का कुंठित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचारियों पर प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी भारी पड़ रही है. कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचारियों की तिकड़ी है कांग्रेस, झामुमो व राजद. ये जनता को देने नहीं लेने आये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. घुसपैठियों पर लगाम नहीं है. विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनजातीय समाज का हक छीन कर वह जमीन परिवार के सदस्य को आवंटित कर दिया. उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के मामले में कांग्रेस में रत्ती भर भी शर्म नहीं बची है. राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द नहीं कहा. इस्तीफा नहीं मांगा. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार लालू, सोरेन और गांधी है. मौके पर मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह, राफिया नाज भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है