Loading election data...

ब्रिजफोर्ड स्कूल में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. स्कूल भी बंद हैं, ऐसे में ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 12:06 AM

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. स्कूल भी बंद हैं, ऐसे में ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गयी है. स्कूल की प्राचार्य सीमा चितलांगिया ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के तहत सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल की वेबसाइट पर असाइनमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है.

वहीं, शिक्षकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर विद्यार्थियों से सीधे संपर्क किया जा रहा है. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधित सामग्रियों के अलावा शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर फिटनेस टिप्स भी दिए जा रहे हैं. प्राचार्य ने कहा कि प्राइमरी विंग इंचार्ज बबीता सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक समय-समय पर व्हाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस तरह के सामंजस्य से विद्यार्थियों का शैक्षणिक एवं कलात्मक विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version