गर्मी से झुलस रही है फसल

खलारी कोयलांचल में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है. फसलें भी सूख रही हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 6:26 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी खलारी कोयलांचल में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है. फसलें भी सूख रही हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पारा 43 डिग्री के बीच ठहरा हुआ था. हालांकि शुक्रवार को तापमान में हल्की गिरावट आयी है. शुक्रवार को 39 डिग्री सेल्सियस रहा. आसमान में बादल छाये रहे. सुबह से ही तेज धूप व लू के चलते लोग सिर्फ काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. दिन चढ़ने के साथ शुरू होनेवाली गर्मी का असर देर रात तक जारी रहता है. दोपहर में लू के थपेड़े और रात को गर्म हवा से लोगों का हाल-बेहाल है. गर्मी का असर यातायात और व्यापार पर भी पड़ रहा है. पंखे-कूलर भी राहत नहीं दिला पा रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार गर्मी की वजह से व्यापार आधा हो गया है. भीषण गर्मी के कारण झुलस रही है फसल : क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी का असर सब्जियों की खेती पर पड़ रही है. भिंडी, टमाटर, बैंगन, लौकी, मिर्च, कद्दू, झिंगी, करैला, खीरा, बोदी के फसल झुलस रहे हैं. पौधे पीले हो गये हैं. किसानों को इन्हें बचाने के लिए फसलों को बार-बार पानी देना पड़ा रहा है. प्रखंड के बमने पंचायत के किसान योगेंद्र महतो, खेमलाल महतो, विजय महतो ने बताया कि खेत में सब्जी लगाकर अपना परिवार चला रहे थे, पर पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सब्जी की फसल प्रभावित कर रही है. नदी, कुएं व तालाब सूख गये हैं. जिसके कारण फसलों में पटवन करना मुश्किल हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर : भीषण गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. खलारी पीएचसी में गर्मी जनित बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है. गर्मी की वजह से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. पीएचसी में जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं. मरीजों का इलाज कर रहे डॉ इरसाद ने बताया कि ऐसे समय में केवल आपकी सूझबूझ और आपकी सतर्कता ही आपका सबसे बढ़ा बचाव है. इस समय बाहर निकलने से पहले खुद को अच्छी तरह से कवर करें. तरबूज, ककड़ी, खीरा व हरी सब्जियों का इस्तेमाल करें. मक्खी, मच्छरों से बचाव भी बहुत जरूरी है. जितना हो सके बाजार में तले-भूने खाद्य सामग्री को खाने से परहेज करें. पानी की कमी से आमजन परेशान : गर्मी के कारण लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. पानी की कमी के कारण आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. कोयलांचल की सभी नदियां सूख गयी हैं. चापानल भी जवाब दे चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में लोग चुआं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. बुकबुका में लगा बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना से बड़ी आबादी को पानी मिलता था. लेकिन नदी में पानी नहीं रहने के कारण योजना बंद है. कूलर व एसी की मांग बढ़ी : इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में फ्रिज, कूलर व एसी की मांग बढ़ गयी है. खलारी के केडी, डकरा बाजार के दुकानों में फ्रिज, कूलर व एसी खरीदने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं. महावीर नगर के व्यवसायी बुतरू साव ने बताया कि इस भीषण गर्मी के कारण कूलर और एसी की मांग बढ़ गयी है. उन्होंने भरपूर स्टॉक रखा है. हालांकि बिजली की कटौती ने मुश्किलों को बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version