20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा

खलारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विभागों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने की.

खलारी. खलारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विभागों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने की. बैठक में बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी विभागों के आगे के कार्यों के लिए समीक्षा की. विशेष रूप से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, 15वें वित्त सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, प्रखंड आवास कोआर्डिनेटर किशोर कुजूर, प्रखंड कोआर्डिनेटर 15वें वित्त असीत सिंह, सहायक अभियंता रमेश गुप्ता, कनीय अभियंता प्रेमचंद मुर्मू, प्रवीण उरांव, रमेश गुप्ता, रविरंजन कुमार, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव महावीर महतो, परीक्षित महतो, विपिन वर्मा, रंजीत किंडू, विश्व रंजन कुमार, गोलू यादव, सुधीर कुमार, अंजूमाला तिर्की, महेश राम, सभी जनसेवक व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें