21 और स्कूल सशर्त पुस्तक वितरण कर सकेंगे
उपायुक्त ने प्रत्येक दिन केवल एक ही कक्षा की पुस्तकों का वितरण करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, केवल अभिभावक अथवा विद्यार्थियों में से एक को ही प्रवेश देने, पुस्तक वितरण की पूर्व सूचना मोबाइल के माध्यम से देने, सेनिटाइजर की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा करने, पुस्तक विक्रेताओं को विद्यालयों में एक चिह्नित स्थान से पुस्तक वितरण कराने, सभी कर्मचारियों का नाम, पता, संपर्क संख्या की सूची अपने पास रखने, उम्रदराज व्यक्ति को कार्य में नहीं लगाने व सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच रोज कराने का निर्देश दिया है.
रांची : जिला प्रशासन ने शनिवार को राजधानी के 21 और स्कूलों को पुस्तक वितरण करने की सशर्त अनुमति दी है. इनमें डीएवी गांधीनगर, संत थॉमस स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, विकास पब्लिक स्कूल, डीएवी धुर्वा, मोंटफोर्ट स्कूल, संत अन्ना काॅन्वेंट स्कूल, जेके इंटरनेशनल स्कूल, लोयला काॅन्वेंट स्कूल, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, एलए गार्डन हाइस्कूल, संत माइकल पब्लिक स्कूल, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, आरके स्प्रिंडेल स्कूल, सुरेंद्रनाथ स्कूल, फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल, संत जेवियर स्कूल, संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, निर्मला काॅन्वेंट स्कूल मोरहाबादी व ए वन पब्लिक स्कूल शामिल हैं. उपायुक्त ने प्रत्येक दिन केवल एक ही कक्षा की पुस्तकों का वितरण करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, केवल अभिभावक अथवा विद्यार्थियों में से एक को ही प्रवेश देने, पुस्तक वितरण की पूर्व सूचना मोबाइल के माध्यम से देने, सेनिटाइजर की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा करने, पुस्तक विक्रेताओं को विद्यालयों में एक चिह्नित स्थान से पुस्तक वितरण कराने, सभी कर्मचारियों का नाम, पता, संपर्क संख्या की सूची अपने पास रखने, उम्रदराज व्यक्ति को कार्य में नहीं लगाने व सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच रोज कराने का निर्देश दिया है.