वीर शहीद सिदो कान्हू के वंशजों ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, रामेश्वर मुर्मू की मौत की सीबीआई जांच की मांग
Jharkhand news, Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वीर शहीद सिदो कान्हू के वंशजों ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को मुलाकात की. इस दौरान सिदो कान्हू के वंशजों ने रामेश्वर मुर्मू की मौत की सीबीआई जांच कराने की आग्रह मुख्यमंत्री से किया. सीएम श्री सोरेन को वंशजों ने अवगत कराया कि यह सुनियोजित हत्या है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दुखद है. राज्य सरकार आपकी मांग पर विचार करेगी.
Jharkhand news, Ranchi news : रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वीर शहीद सिदो कान्हू के वंशजों ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को मुलाकात की. इस दौरान सिदो कान्हू के वंशजों ने रामेश्वर मुर्मू की मौत की सीबीआई जांच कराने की आग्रह मुख्यमंत्री से किया. सीएम श्री सोरेन को वंशजों ने अवगत कराया कि यह सुनियोजित हत्या है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दुखद है. राज्य सरकार आपकी मांग पर विचार करेगी. इस मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, पंकज मिश्रा, सिदो कान्हू के वंशज रूपचंद मुर्मू, मंडल मुर्मू, राजाराम मरांडी मौजूद थे.
आपको बता दें कि विगत 12 जून, 2020 को वीर शहीद सिदो कान्हू की छठवीं पीढी के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या हो गयी थी. विगत 13 जून, 2020 की सुबह गांव के बाहर रामेश्वर मुर्मू का शव मिला था. साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हुई इस हत्या को लेकर लोग काफी गुस्सा में थे. पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी थी
Also Read: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत को जान से मारने की धमकी, एक ई-मेल से राज्य की सियासत में भूचाल
इस बीच पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण आरोपी सद्दाम अंसारी ने विगत 24 जून, 2020 को साहिबगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद भी राज्य की विपक्षी पार्टियां सीबीआई जांच, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके तीनों बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई की मांग करने लगे.
भाजपा ने इसे राज्य में गिरती कानून व्यवस्था बताया. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए सीबीआई जांच की मांग की. वहीं, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव ने भी इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहरायी है.
इसके अलावा आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने भी राज्यपाल से इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ किया था कि किसी भी स्तर से जांच कराने से राज्य सरकार कभी पीछे नहीं हटी है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मृतक रामेश्वर मुर्मू के बच्चों को पढ़ाने तथा भरण पोषण की व्यवस्था की गयी, वहीं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की व्यवस्था भी की जायेगी.
Posted By : Samir ranjan.