30 फुट ऊंचे मचान पर झूलते भोक्ताओं ने बरसाये आस्था के फूल

गुलइची के फूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारे और सजावटी पंखोें से सजे भोक्ता 30 फुट ऊंचे मचान पर चढ़कर लकड़ी के विशाल लट्ठे पर झूलन में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:47 PM

रांची. अरगोड़ा में आयोजित मंडा पूजा का समापन शुक्रवार को झूलन के साथ हुआ. श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 350 से अधिक भोक्ता झूलन में शामिल हुए. गुलइची के फूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारे और सजावटी पंखोें से सजे भोक्ता 30 फुट ऊंचे मचान पर चढ़कर लकड़ी के विशाल लट्ठे पर झूलन में शामिल हुए. इस दौरान भोक्ताओं ने अपने पास रखे गुलइची के फूलों को नीचे खड़े जनसमूह की ओर उछाला. आस्था के इन फूलों को महिलाओं ने आंचल में लपक लिया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुनेश्वर साहू सहित अन्य लगातार पास ही बने मंच से व्यवस्था का जायजा लेते रहे.इससे पहले भोक्ता दादुलघाट पर एकत्र हुए. सजे-धजे भोक्ता नाचते-गाते बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर की परिक्रमा कर ईश्वर से आशीर्वाद मांगा. मंदिर से होकर सभी अरगोड़ा स्थित मंडा मैदान पहुंचे, जहां झूलन का आयोजन किया गया था. मंडा मैदान में मेले सा दृश्य था. मैदान में बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगे हुए थे. मिठाइयों और तरह-तरह की चीजों का बाजार सजा हुआ था. इस अवसर पर अंजित साहू, पवन साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, शिव प्रसाद, दिलरंजन साहू आदि मौजूद थे.

हुंडरू में मंडा पूजा का समापन

श्री शिव मंडा पूजा समिति हुंडरू (बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप) की ओर से आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा का समापन शुक्रवार को झूलन के साथ हुआ. झूलन देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. भोक्ताओं ने फूल लुटाये. इससे पहले भोक्ताओं ने सामूहिक नृत्य से खुशी का इजहार किया. वहीं शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version