Ranchi news : रिम्स के न्यूरोलॉजी वार्ड में 12 बजे तक राउंड पर नहीं पहुंचे थे डॉक्टर

रिम्स विजिलेंस टीम के निरीक्षण में उजागर हुईं खामियां. न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश. कैंसर विभाग में मरीजों से बाहर से दवा मंगायी जा रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:32 AM

रांची. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने अस्पताल की विजिलेंस टीम के साथ मंगलवार को अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया. न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बताया कि दिन के 12 बजे तक किसी चिकित्सक ने वार्ड में राउंड नहीं लिया है. जबकि, न्यूरोलॉजी विभाग में दो फैकल्टी, दो सीनियर रेजीडेंट और दो हाउस सर्जन हैं. इसके बाद टीम कैंसर विभाग पहुंची. टीम ने वहां देखा कि मरीजों से बाहर से दवा मंगायी जा रही है. जांच भी बाहर से करायी जा रही थी. इस पर विभागाध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा गया कि ऐसे में सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

कार्रवाई की चेतावनी

जांच के क्रम में न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ रूपेश प्रसाद ओपीडी में परामर्श दे रहे थे. निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) सुरेंद्र कुमार को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. साथ ही निदेशक ने दोनों सीनियर रेजीडेंट और हाउस सर्जन की एक दिन की सैलरी काटने का निर्देश दिया. डॉ सुरेंद्र कुमार पर पूर्व में भी ओपीडी और आइपीडी में समय से नहीं पहुंचने और मरीजों को समय से नहीं देखने की शिकायत प्रबंधन को मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version