Ranchi News : प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा बदलाव चाहता है : मरांडी

Ranchi News : रविवार को खिजरी विस क्षेत्र के गोंदलीपोखर में भाजपा के प्रधान चुनाव कार्यालय के उदघाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:16 PM

रांची/अनगड़ा. प्रदेश में इस बार का चुनाव हमारी अस्मिता की लड़ाई है. हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले वादे किये थे, लेकिन सत्ता में आते ही एक भी वादा पूरा नहीं किया. पांच लाख युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक कराया. आज प्रदेश का हर पढ़ा-लिखा युवा हेमंत सरकार से त्रस्त है और बदलाव चाहता है. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. वह रविवार को खिजरी विस क्षेत्र के गोंदलीपोखर में भाजपा के प्रधान चुनाव कार्यालय के उदघाटन पर बोल रहे थे. उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, रामकुमार पाहन, जैलेंद्र कुमार, रणधीर चौधरी, सुरेंद्र महतो व राकेश भास्कर ने किया.

रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करेंगे

श्री मरांडी ने कहा कि साढ़े चार साल सरकार चलाने के बाद हेमंत सोरेन मंईयां योजना लेकर आये, लेकिन बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी. प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के 2100 रुपये बहनों के खाते में भेजेंगे. राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करेंगे. भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बन रही है.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

मौके पर जितेंद्र सिंह, राजन साहू, रौशन मुंडा, सज्जाद आलम, राजेंद्र शाही, शंकर बैठा, अजय महतो, सुनील महतो, प्रभुदयाल बड़ाईक, दुर्गा महतो, आतिश महतो, मनोज चौधरी, राजेंद्र महतो, संजय नायक, रामसाय मुंडा, सोमा उरांव, प्रमोद सिंह, काशीनाथ साहू, अजीत महतो, नरेंद्र कुमार, सुजीत सोनी, सोहराई बेदिया, सत्यदेव मुंडा, जगेश्वर महतो, अजय भोगता, रामनाथ महतो, गौरीशंकर मुंडा, सत्यजीत सिंह, जगन्नाथ महतो, नीलकंठ चौधरी, सोहन मुंडा और संतोष महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version