दिन और रात के तापमान में बढ़ा अंतर, सुबह और रात में दिख रहा असर
मैक्लुस्कीगंज.
गुलाबी ठंड का असर अब दिखने लगा है. खासतौर पर सुबह और रात में लोग हल्की ठंड जरूर महसूस करने लगे हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ठंड का आगाज हो गया है. हालांकि दिन के तापमान में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. यहीं कारण है कि दिन में ठंड का अहसास न के बराबर दिख रहा है. जबकि शाम होते ही गुलाबी ठंड का अहसास हो होने लगी है. शनिवार को मैक्लुस्कीगंज में जहां सुबह लगभग दस बजे के बाद हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिल रहा है, वहीं, शाम छह बजते ही वाहनों पर ओस की बूंदे साफ-साफ देखी जा रही है. पूरे दिन सूर्य और बादलों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा. मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो गयी है. अचानक ठंड बढ़ने से लोगों को सावधानी बरतनी पर रही है. शाम होते ही लोग मफलर, टोपी और स्वेटर में दिखने लगे हैं. कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है. ठंड बढ़ने से बच्चे, बुढ़ों के साथ-साथ पालतू पशुओं पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं, दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि ठंड बढ़ने पर जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की जायेगी. ठंड बढ़ने के साथ मैक्लुस्कीगंज में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.रात का तापमान पहुंचा आठ डिग्री सेल्सियस :
ठंड की दस्तक भले ही अपने आने का अहसास करा रही है, लेकिन दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. 15 नवंबर को दिन का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रात का तापमान 08.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जहां तक मैक्लुस्कीगंज में कोहरे की बात करें तो अभी उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. शनिवार की सुबह हल्के कोहरे का असर जरूर दिखाई दिया, लेकिन कुछ देर में ही वह साफ हो गया और सूर्य भगवान की झलक दिखायी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है