झारखंड: ट्यूमर से आंख निकल आयी थी बाहर, देखने में हो रही थी परेशानी, रिम्स के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

रांची जिले की एक महिला ट्यूमर से परेशान थी. उसकी आंख बाहर निकल आयी थी. इस कारण देखने में उसे काफी दिक्कत हो रही थी. कई जगहों पर उसने इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली. आखिरकार रिम्स में उसका सफल ऑपरेशन किया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 4, 2023 7:31 PM
an image

रांची: झारखंड का प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल रिम्स यूं तो अव्यवस्था को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन यहां कई मरीजों को नया जीवन भी मिलता है. अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मौत के मुंह से अब तक कई मरीजों को निकाला है और उन्हें नयी जिंदगी दी है. रांची जिले की एक महिला ट्यूमर से परेशान थी. उसकी आंख बाहर निकल आयी थी. इस कारण देखने में उसे काफी दिक्कत हो रही थी. कई जगहों पर उसने इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली. आखिरकार उसने रिम्स में इलाज कराया. न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ प्रो सीबी सहाय की यूनिट में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. डॉ विकास ने जानकारी दी है कि यह एक रेयर टाइप ऑपरेशन था.

ट्यूमर के कारण देखने में हो रही थी दिक्कत

रांची जिले के सिकिदिरी की रहने वाली महिला (44 वर्ष) पिछले 5-6 वर्षों से ट्यूमर से परेशान थी. यह ट्यूमर आंख के पीछे एवं ब्रेन के निचले हिस्से में था. इसकी वजह से एक आंख बाहर निकल आयी थी. इस वजह से मरीज को देखने में काफी परेशानी हो रही थी. इलाज के लिए वह कई अस्पताल में दौड़ती रही. आखिरकार इलाज कराने रिम्स पहुंची.

Also Read: 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में पहली, छठी व नौवीं क्लास के अलावा बाल वाटिका में एडमिशन शुरू, 15 मई है लास्ट डेट

महिला मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन

रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ प्रो सीबी सहाय की यूनिट में एडमिट हुई और मंगलवार को न्यूरोसर्जरी विभाग एवं नेत्र विभाग की टीम ने महिला मरीज का सफल ऑपरेशन किया. ट्यूमर आसपास फैल चुका था. डॉ विकास ने बताया कि यह एक रेयर टाइप ऑपरेशन था. इस टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रो सीबी सहाय और उनकी टीम में रोहित भारती, विकास कुमार, डॉ अशोक एवं नेत्र विभाग की डॉ सिंधु एवं डॉ जेनिफर शामिल थे.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: हटिया से पटना के बाद रांची से कोलकाता के लिए होगी शुरू,रेल अधिकारियों से मिले MP संजय सेठ

Exit mobile version