ranchi news : आदिवासियों पर जुल्म और संघर्ष की है कहानी फिल्म ये धरती हमारी

ranchi news : यह फिल्म 22 फरवरी को झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म मानवीय संवेदनाओं पर केंद्रित है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:47 AM

रांची. संवैधानिक और कानूनी अधिकार के बावजूद आदिवासी समाज को जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इसी विषय पर फोकस करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर सह फिल्म मेकर आर नारायण मूर्ति ने ””””ये धरती हमारी”””” फिल्म तैयार की है. यह फिल्म 22 फरवरी को झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म मानवीय संवेदनाओं पर केंद्रित है. इसमें एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का भी समावेश है.

झारखंड और बिहार के कई कलाकार कर रहे अभिनय

खास बात है कि इस फिल्म को संवारने में झारखंड और बिहार की कई फिल्मी हस्तियों ने अहम भूमिका निभायी है. डायलॉग और गीत नवाब आरजू का है, जो मूल रूप से चाईबासा के रहनेवाले हैं. विलेन की भूमिका टीनू आनंद और अली खान ने निभायी है. एसपी के किरदार में रांची के सैयद फुरकान अहमद हैं. वे 40 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शो कर चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सीएच पद्मावति हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version