ranchi news : प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए पहला जत्था पटना साहिब गया
ranchi news : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 130 श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन से पटना साहिब के लिए रवाना हुआ.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 130 श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन से पटना साहिब के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में 130 श्रद्धालु शामिल हैं. इसका नेतृत्व इंदर मिढ़ा और रमेश पपनेजा ने किया. इससे पहले सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में शाम पांच बजे एकत्रित हुए और जयकारे लगाते हुए हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा व मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने सभी श्रद्धालुओं को विदाई दी.
आठ जनवरी को रांची लौट जायेगा जत्था
यह जत्था पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित प्रभात फेरी, नगर कीर्तन, कवि दरबार और प्रकाश पर्व की रात सजाये जानेवाले विशेष दीवान में शामिल होगा. इस बार 350 श्रद्धालु पटना साहिब में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. गुरुघर के सेवक मनीष मिढ़ा ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना की सेंट्रल कमेटी से बात कर सभी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था करायी है. शनिवार को दूसरा जत्था पटना साहिब के लिए रवाना होगा. ये सभी श्रद्धालु आठ जनवरी को वापस रांची पहुंचेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है