24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : कार्डियक अरेस्ट में शुरू के तीन से 10 मिनट महत्वपूर्ण : डॉ वर्मा

Ranchi News : यूजीसी के निर्देश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आपातकालीन जीवन रक्षक विधि पर कार्यशाला हुई

रांची. यूजीसी के निर्देश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आपातकालीन जीवन रक्षक विधि पर कार्यशाला हुई. बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक से होती है. 10 लाख मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से होती है.

तुरंत डॉक्टर व हॉस्पिटल से संपर्क करें

उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट में जब कोई अचानक बेहोश हो जाये, तो तीन से 10 मिनट का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसी स्थिति में मरीज कुछ बोल नहीं पाता है. इसके लिए तुरंत 911 नंबर पर या डॉक्टर व हॉस्पिटल से संपर्क करें.वहीं, मरीज का कॉलर, बेल्ट एवं कपड़ा ढीला कर बायीं ओर छाती के नीचे अपने बायें हाथ के ऊपर दाहिना हाथ रखकर 30 बार पंप करें. उसके बाद अपने मुंह में हवा भरकर दो बार मरीज के मुंह में ब्लो करें. यह क्रिया तीन बार दोहरायें. ऐसा कर एक तिहाई लोगों को मौत से बचाया जा सकता है.

हेल्थ इश्यू तनाव शेयर करने की सलाह दी

कुलपति डॉ एससी दुबे ने हॉस्टल के विद्यार्थियों को आपस में बेहतर ढंग से जुड़े रहने, अपने विचार-रुचि के अनुसार अच्छे मित्र बनाने तथा परिवार एवं मित्रों से अपना सुख-दुख, हेल्थ इश्यू तनाव शेयर करने की सलाह दी. कृषि अधिष्ठाता डॉ डीके शाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें