कोरोना के खात्मे तक मछली नहीं पकड़ने का निर्णय

अनगड़ा : गेतलसूद के मछुआरा परिवार ने कोरोना वायरस संक्रमण थमने तक मछली नहीं मारने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को मत्स्य जीवी संघ गेतलसूद की बैठक अनिल नायक की अध्यक्षता में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि जबतक कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य मुक्त नहीं होता है, मछली मारने पर पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 3:25 AM

अनगड़ा : गेतलसूद के मछुआरा परिवार ने कोरोना वायरस संक्रमण थमने तक मछली नहीं मारने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को मत्स्य जीवी संघ गेतलसूद की बैठक अनिल नायक की अध्यक्षता में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि जबतक कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य मुक्त नहीं होता है, मछली मारने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मछुआरों ने अपनी अपनी नावें लॉकडाउन कर दी है. जो भी सदस्य इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसकी नाव जब्त कर जुर्माना लगाया जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि प्रत्येक रविवार को सामूहिक रूप से मछली मारी जायेगी. इसे सभी परिवारों में बराबर हिस्से में बांटा जायेगा. बाहर के किसी भी व्यक्ति को मछली नहीं बेची जायेगी. बैठक में सचिव भोला महतो, कोषाध्यक्ष जयनाथ नायक, सामाजिक कार्यकर्ता संजय नायक, सुनील नायक, विमल नायक, बिनोद नायक, विक्की नायक, सूरज नायक, धर्मवीर नायक, राजेंद्र लोहरा, मनोज लोहरा, गणेश लोहरा, फूलेंद्र लोहरा, सतीश नायक, सोनू नायक, अर्जुन नायक, सावन नायक, पिंटू नायक, विशु नायक सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version