रांची : लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है. लेकिन स्कूल प्रबंधन इसका उल्लंघन कर रहे हैं. राजधानी के श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में मिड डे मील का चावल देने के लिए छोटे-छोटे स्कूली बच्चियां यूनिफॉर्म में मंगलवार की सुबह चावल लेने पहुंच गयीं. काफी देर तक भीड़भाड़ और धूप में खड़ा रहने के बाद उन्हें बिना चावल लिये लौटना पड़ा.
इस संबंध में स्कूल से जानकारी मांगी तो गेट ही नहीं खोला. बच्चों के साथ स्कूल गये अभिभावकों में भी इस फैसले के खिलाफ नाराजगी थी. अधिकतर बच्चों के अभिभावकों का कहना था कि बच्चों के आई कार्ड हैं, स्कूल बच्चे की जगह अभिभावकों को भी स्कूल में बुलाकर चावल दिया जा सकता था. इससे बच्चों को तो परेशानी नहीं झेलनी पड़ती और न ही उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा होता.
इधर प्राचार्या माया कुमारी ने कहा कि स्कूल में सोमवार को कुछ बच्चियां आ पहुंची थीं, इनके बीच चावल बांटा गया था. इसे सुनकर मंगलवार को ज्यादा संख्या में स्टूडेंट स्कूल आ गयीं. उच्च अधिकारियों ने चावल का वितरण करने को कहा है. स्कूल की 650 बच्चियों के घर-घर चावल पहुंचाना संभव नहीं है, इसमें कई दिन लग जायेंगे. हमें भी कोरोना का उतना ही भय है, जितना किसी अन्य इंसान को.